Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाब सरकार लोगों को बेहतर नागरिक सेवाएं मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध : बलकार सिंह

चंडीगढ़ः (धालीवाल, योगी)। पंजाब सरकार राज्य निवासियों को बेहतर नागरिक सेवाएं मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य को पूरा करने के मद्देनज़र राज्य सरकार द्वारा पंजाब भर में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। यह जानकारी स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह द्वारा दी गई। शुक्रवार यहां म्युनिसिपल भवन सैक्टर-35 चंडीगढ़ में स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह द्वारा कमिश्नर नगर निगम जालंधर, कपूरथला और फगवाड़ा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास/जनरल), जालंधर और कपूरथला के अलावा नगर कौंसिल/नगर पंचायत, नकोदर, आदमपुर, अलावपुर, भोगपुर, करतारपुर, नूरमहल, फिल्लौर, गोराया, लोहियां खास, महतपुर, शाहकोट, बिलगा, सुल्तानपुर लोधी, भुलत्थ, बेगोवाल, नडाला और ढिल्लवां के कार्य साधक अधिकारियों से विकास कार्यो का जायजा लेने संबंधी समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को चल रहे कार्यो में उच्च स्तरीय गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए गए। इस समीक्षा बैठक में मैंबर ऑफ पार्लियामेंट सुशील कुमार रिंकू और विधायकों एवं आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज विशेष रूप से शामिल हुए और मंत्री द्वारा सदस्यों के हलकों के कार्यो और फंडों संबंधी उनके साथ विस्तृत जानकारी साझा की गई।

स्थानीय निकाय मंत्री ने बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन के अधीन आने वाले विभिन्न प्रोजैक्टों/विकास कार्यो जैसे कि स्वच्छ भारत मिशन-1 और 2 के अधीन अप्रयुक्त राशि, बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों के लिए जगह की उपलब्धता और अमृत-2 के अधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांटों के लिए जगह की उपलब्धता, ट्रांच-3 अमृत और एम.डी.एफ./पी.आई.डी.बी. के अधीन चल रहे विकास कार्यो की मौजूदा स्थिति संबंधी विस्तार सहित चर्चा करते हुए इन कार्यो की मुकम्मल जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों को कहा कि विकास कार्यो को निर्धारित समय-सीमा के अंदर मुकम्मल किया जाए। उन्होंने आगे अधिकारियों को कहा कि जिन कार्यो की डीपीआर मंजूर हो चुकी है, उन कार्यो की दफ्तरी प्रक्रिया मुकम्मल करने के उपरांत जल्द से जल्द काम शुरू किया जाए। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि अन्य कार्यो के लिए डीपीआर की मंजूरी संबंधी प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि जहां कहीं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांटों के लिए जगह की उपलब्धता संबंधी दिक्कत पेश आ रही हो, वहां संबंधित हलके के विधायक और जिला प्रशासन के साथ तालमेल करके इस मसले का जल्द समाधान निकाला जाए, जिससे राज्य निवासियों को साफसुथरा वातावरण मुहैया करवाया जा सके।

कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने अधिकारियों को कहा कि विभिन्न योजनाओं के अधीन अप्रयुक्त फंडों को जल्द से जल्द खर्च किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को सख्ती से आदेश दिए कि विभिन्न स्कीमों के अधीन अप्रयुक्त फंडों को दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार खर्च न करने की सूरत में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध बनती कार्यवाही की जाएगी। मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सीवरेज की साफ-सफाई, पार्को के रख-रखाव, स्ट्रीट लाइटों आदि का विशेष ध्यान रखा जाये। इसके अलावा इलाके में पुराने पड़े कूड़े के अवशेषों का वैज्ञानिक ढंग से निपटारा करवाया जाना यकीनी बनाया जाए।

Exit mobile version