Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाब सरकार ने कंटीली तार के पार पड़ती जमीनों के लिए मुआवजा राशि जारी की : DC Ghanshyam Thori

सवेरा न्यूज;अमृतसर: पंजाब सरकार ने कंटीली तारों के पार अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक स्थित उस क्षेत्र के लिए वर्ष 2022-23 के लिए प्रति एकड़ 10 हजार रु पये की मुआवजा राशि जारी की है, जिसमें किसानों को खेती करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और संबंधित किसान इस मुआवजा राशि को प्राप्त करने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्न के एसडीएम कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने बताया कि अमृतसर जिले की ऐसी 3801 एकड़ जमीन कंटीली तार से परे है, जिसके लिए सरकार ने 3 करोड़ 80 लाख रु पये की राशि जारी कर दी है, जो संबंधित किसानों को दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह मुआवजा राशि 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक की अवधि के लिए जारी की गई है। उन्होंने कहा कि गैरसंभावित क्षेत्र व जमीन का मुआवजा नहीं दिया जाएगा, इसलिए, संबंधित अधिकारियों को मुआवजा देने से पहले अच्छी तरह से पड़ताल कर ले। इस संबंध में डीसी ने अजनाला, लोपोके, अमृतसर 2 सहित सीमावर्ती क्षेत्नों के एसडीएम को पत्न लिखकर मुआवजा राशि वितरित करने का निर्देश दिया और कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि यह राशि संबंधित किसानों के बीच प्राथमिकता के आधार पर वितरित की जाए।

Exit mobile version