Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अहम पदों पर भेजे जा रहे अधिकारियों की निगरानी के लिए पंजाब सरकार करेगी कमेटी का निर्माण

चंडीगढ़ के एसएसपी पद से बदले गए आईपीएस कुलदीप सिंह चहल के बाद अब पंजाब सरकार में अहम पदों पर भेजे जा रहे अधिकारियों की निगरानी के लिए एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है। यह कमेटी भविष्य में इस तरह के किसी भी विवाद से बचने या निपटने के लिए प्रतिमाह समीक्षा कर के मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपेगी।

जानकारी अनुसार इस कमेटी में पंजाब के सीनियर आईएएस और आईपीएस अधिकारी शामिल किए गए हैं। यह कमेटी केंद्र शासित प्रदेश में पंजाब कैडर के अधिकारियों की नियुक्ति का विवरण अपडेट करती रहेगी। दरअसल, यूटी चंडीगढ़ में आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर सहित अन्य पदों पर कार्यरत हैं, जो पंजाब कैडर के लिए आरक्षित हैं। पिछले कुछ समय से यूटी की अधिकारी लॉबी दबाव बना कर इन पदों को तबदील करना चाहती है। जबकि नियम अनुसार यूटी में अलग-अलग पदों पर पंजाब और हरियाणा के बीच 60-40 के अनुपात से अधिकारी नियुक किए जाते हैं। अब इसे अपडेट रखने के लिए इस कमेटी का गठन किया जा रहा है।

Exit mobile version