Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Punjab Holiday: पंजाब भर में इस दिन हुआ छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे सरकारी स्कूल और कार्यालय

पंजाब डेस्क: श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव के अवसर पर 12 फरवरी को पंजाब में छुट्टी रहेगी। इस दिन सरकारी स्कूल, सरकारी कार्यालय और अन्य सभी प्रकार के बोर्ड कार्यालय बंद रहेंगे। सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का समाज के लोगों और गुरु रविदास के अनुयायियों ने स्वागत किया है।

आपको बता दें कि 12 फरवरी को पूरे देश में श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी को लेकर यह फैसला लिया गया है। प्रकाश पर्व को लेकर 11 फरवरी को पंजाब के विभिन्न जिलों में शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

जालंधर में मीट और शराब की दुकानें भी 2 दिन बंद रहेंगी

श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर 11 और 12 फरवरी को मीट और शराब की दुकानें बंद रखने का ऐलान किया गया था। डीसी जालंधर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया था कि 12 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव और इस संबंध में 11 फरवरी को विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा निकाली जा रही शोभा यात्रा के मद्देनजर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Exit mobile version