जालंधर : लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के लिए नामांकन जोरों पर है। पंजाब में आखिरी चरण में मतदान होगा। पंजाब में अब तक 143 उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। आज भी विभिन्न पार्टियों के प्रमुख उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
जालंधर से आप उम्मीदवार पवन कुमार टीनू ने डीसी हिमांशु अग्रवाल को अपना नामांकन पत्र सौंपा हैं। इस मौके पर पवन कुमार टीनू के साथ कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा, बलकार सिंह और विधायक रमन अरोड़ा मौजूद रहे।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि हम आम आदमी पार्टी सरकार के काम को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। चीमा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों ने 10 साल में देश को बर्बाद कर दिया है।
चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर टिप्पणी करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी साहब अपना विधानसभा क्षेत्र छोड़कर जालंधर से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान लोग हमेशा आरोप लगाते हैं।
भारतीय जनता पार्टी के नियमों और संविधान के बारे में बात करते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बीजेपी में 75 साल से ऊपर के लोगों को आम चुनाव का टिकट नहीं दिया जाता है। यह कहते हुए कि पीएम मोदी भी 75 साल के हो रहे हैं, चीमा ने कहा कि आने वाले समय में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।
बता दें, डॉ. हिमांशु ने बताया कि नामांकन 14 मई तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक जमा किये जा सकेंगे। नामांकन की जांच 15 मई को होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 17 मई है।