अबोहर : अबोहर के सीतो गुन्नो में 15-20 युवकों ने एक युवक की तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी, जिसमें उसका एक साथी बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया। घटना शनिवार देर रात की है। थाना बहाववाला पुलिस की ओर से युवक की हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी जसविंदर सिंह बराड़ ने बताया कि मृतक के भाई मंगा सिंह भाई के ब्यान दर्ज करते हुए कुछ नामजद युवकों सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस को सूचना मिलने पर घायल के अलावा मृतक के शव को देर रात यहां के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। जिसके बाद घायल लवप्रीत सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया। जबकि सुरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। जिसके शव को सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया।
हत्या के बाद भी सुरेंद्र के शव पर तेजधार हथियारों से एक के बाद एक 21-22 वार किए : मंगा सिंह
मंगा सिंह ने बताया कि उसका भाई सुरेंद्र सिंह, उसका एक साथी लवप्रीत सिंह और वह शनिवार देर रात कोयलखेड़ा पैट्रोल पंप पर डयूटी के बाद घर लौट रहे थे। जब वह सीतो गुन्नों के निकट पहुंचे तो वहां पहले से ही 15-20 युवक खड़े थे। हमलावर उसके भाई सुरेंद्र और उसके साथी लवप्रीत सिंह को उठाकर सरकारी प्राइमरी स्कूल में ले गए और वहां उनपर तेजधार हथियारों से हमला कर सुरेंद्र सिंह की हत्या कर दी। जबकि उसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इतना ही नहीं उक्त हमलावरों ने हत्या के बाद स्कूल में पड़े सुरेंद्र के शव पर तेजधार हथियारों से एक के बाद एक 21-22 वार किए। हमलावर तब तक वार करते रहे जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। मंगा सिंह ने बताया कि वह अकेला था और उसने भाग अंधेरे में छिपकर अपनी जान बचाई।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित
थाना प्रभारी जसविंद्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख के निर्देशानुसार आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई है और शीघ्र ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया पुलिस टीमें आरोपियों के घरों में छापेमारी कर रही है। लेकिन उनके घरों में ताले लगे हुए है। जबकि सभी आरोपी इधर-उधर फरार बताए जाते है।
हत्या के आरोप में 19 लोग नामजद
थाना बहाववाला के प्रभारी जसविंद्र सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई मंगत सिंह उर्फ मंगा के बयान पर पवन भाट पुत्र श्रवण राम, नीलकमल पुत्र पालाराम, हरदीप उर्फ लडिया पुत्र देवी लाल, धर्मवीर पुत्र महेन्द्र, कुलदीप पुत्र बोहड़, विशाल पुत्र महेन्द्र, राजू उर्फ नानियां पुत्र पप्पूराम, पवन पुत्र कालूराम, धर्मा पुत्र श्रवण, राकेश उर्फ राकू, भरत ठाकर पुत्र राजू, रवि पुत्र नेपाल निवासी सीतो गुन्नों, कंवल पुत्र महेन्द्र, विनोद उर्फ खन्ना पुत्र विजय पाल, सोनू पुत्र शेरराम निवासी सुखचैन, बिंदू मेघ पुत्र पप्पूराम निवासी गांव खैरपुर, धर्मपाल उर्फ गुग्गी पुत्र मुखराम, राकेश उर्फ राकू पुत्र पप्पूराम निवासी गांव सरदारपुरा, विकास पुत्र सुनील निवासी कालूआना जिला सिरसा सहित करीब 10 अन्य युवकों के खिलाफ भादंस की धारा 302, 307, 324, 323,148, 149 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।