Iqbal Singh Lalpura: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य इकबाल सिंह लालपुरा ने पंजाब की वर्तमान स्थिति को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि 1980 के दशक से पंजाब राजनीतिक स्वार्थों, विपक्षी ताकतों और देश-विरोधी तत्वों का शिकार बनता आ रहा है। इस साजिश का नतीजा यह हुआ कि हजारों निदरेष लोगों ने अपनी जान गंवाई, राज्य की अर्थव्यवस्था चरमरा गई और समग्र विकास ठप्प पड़ गया।
उन्होंने हाल ही में राज्य में हुए ग्रेनेड धमाकों को प्रशासन की गंभीर विफलता बताया। उनका कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नाकामी और अपराधियों को पकड़ने में असफलता, पंजाब की जनता में असुरक्षा और अविश्वास को बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनेताओं द्वारा दिए जा रहे गैर-जिम्मेदाराना बयान हालात को और ज्यादा बिगाड़ रहे हैं और जनता का मनोबल तोड़ रहे हैं।
इकबाल सिंह लालपुरा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा से अपील की कि वे राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से ऊपर उठकर पंजाब के हित में एकजुट होकर काम करें। उन्होंने कहा कि यह समय एक दूसरे पर दोषारोपण का नहीं, बल्कि मिलकर पंजाब को संवारने का है। लालपुरा ने कहा, ‘पंजाब की तरक्की किसी एक पार्टी या नेता की जिम्मेदारी नहीं है। यह हम सबका फर्ज है। आइए, हम सब मिलकर एक समृद्ध, सुरक्षित और खुशहाल पंजाब का निर्माण करें।