Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाब पुलिस ने नौ किलोग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़:  पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक कथित मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया और कहा कि वह सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी में शामिल था। पुलिस ने बताया कि आरोपी मलकीत सिंह के पास से नौ किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, जालंधर ग्रामीण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बड़े मादक पदार्थ तस्कर मलकीत सिंह उर्फ काली को गिरफ्तार करके उसके पास से नौ किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। उन्होंने कहा, वह अपने सहयोगियों के साथ सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम देता था। एनडीपीएस अधिनियम के तहत गोराया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसके पास से 9 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है जोकि 50 किलोग्राम की एक खेप का हिस्सा है। डीजीपी ने कहा कि इस खेप (50 किग्रा) में से 22.5 किलोग्राम हेरोइन को पुलिस पहले से ही बरामद कर चुकी है और इस नई बरामदगी के बाद कुल 31.5 किलोग्राम हेरोइन वह जब्त कर चुकी है।
Exit mobile version