अमृतसर : मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रहे अभियान के बीच, राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) अमृतसर ने अमेरिका स्थित आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया और इटली स्थित सहयोगी रेशम सिंह के एक गुर्गे को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि खुफिया जानकारी पर आधारित एक अभियान में पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) समर्थित आतंकी मॉड्यूल के 1 सदस्य की गिरफ्तारी के साथ संभावित लक्ष्य हत्याओं को टाल दिया।
In an intelligence-based operation, Punjab Police averts possible target killings with the arrest of a member of Babbar Khalsa International (BKI)-backed terror module
The State Special Operation Cell (#SSOC), Amritsar has apprehended an operative of #USA-based terrorist… pic.twitter.com/CVpG6KDRVV
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) July 18, 2024
पुलिस को प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी अपने विदेशी संचालकों के निर्देश पर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 9 जिंदा गोलियां और1 खाली गोली का खोल बरामद की हैं।