पंजाब पुलिस ने लखबीर लांडा-सतबीर सत्ता से जुड़े माड्यूल का किया भंडाफोड़, 10 पिस्टल-बाइक सहित एक आरोपी गिरफ़्तार

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने विदेशी वांछित आतंकवादियों लखबीर सिंह उर्फ लांडा और सतबीर उर्फ सत्ता से जुड़े एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है और उनके एक सदस्य को गिरफ्तार किया है उसके पास से पुलिस ने 10 पिस्टल बरामद.

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने विदेशी वांछित आतंकवादियों लखबीर सिंह उर्फ लांडा और सतबीर उर्फ सत्ता से जुड़े एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है और उनके एक सदस्य को गिरफ्तार किया है उसके पास से पुलिस ने 10 पिस्टल बरामद किए। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक पंजाब गौरव यादव ने शुक्रवार दी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरनतारन के गांव धुन धाई वाला निवासी गुरभेज सिंह उर्फ भेजा के रूप में हुई है। आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि है और वह हाल ही में गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल से रिहा हुआ है।

पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) में अमृतसर के छेहरटा निवासी सुखदीप सिंह उर्फ सुख, लखबीर सिंह उर्फ लंदा हरिके, सतनाम सिंह उर्फ सत्ता नौशेहरा, यदविंदर सिंह उर्फ यादा और बाघी सिंह को भी नामजद किया है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि एक विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए कि आरोपी गुरभेज तरनतारन जिले से लंडा और सत्ता पुलिस टीमों द्वारा निर्धारित स्थान से पिस्तौल के साथ मैगजीन बरामद कर आ रहा था, तो पुलिस ने तुरंत जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया जब वह अपनी मोटरसाइकिल पर आ रहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने उसकी प्लेटिना मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है और उसके कब्जे से सात 32 बोर और तीन 30 बोर सहित 10 पिस्तौल सहित बैग बरामद किया है।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी भेजा को पैसे की सख्त जरूरत थी और गैंगस्टरों ने उनके लिए काम करने का लालच दिया था। उन्होंने कहा कि आरोपी भेजा यदविंदर यादा और जर्मनी के एक बाघी सिंह के संपर्क में था, उन्होंने कहा कि दोनों व्यक्तियों की भूमिका की जांच की जा रही है। इसी बीच एक केस एफआईआर नं. 114 दिनांक 04.05.2023 को आर्म्स एक्ट की धारा 25(6) व 25(7) तथा भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 387 व 120-बी के तहत शहर तरनतारन थाना में दर्ज किया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News