Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का अभियान जारी, भारी मात्रा में नशीली गोलियां व हेरोइन बरामद: Special DGP Arpit Shukla

चंडीगढ़/श्री मुक्तसर साहिब: मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई लड़ाई के परिणाम मिलने शुरू हो गए हैं क्योंकि जिला श्री मुक्तसर साहिब के दो कुख्यात क्षेत्रों जिनमें गांव मिड्डा और मलोट के मोहल्ला छजघर के निवासियों ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया है। दोनों क्षेत्र हेरोइन, नशीली गोलियों आदि सहित विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों की तस्करी और उपयोग के लिए कुख्यात थे।

पंजाब को नशा मुक्त और अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी, असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर केंद्रित कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशंस (सीएएसओ) की श्रृंखला के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है। तीसरे दिन डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब और मोगा सहित फरीदकोट रेंज के सभी तीन जिलों में CASO आयोजित किया गया था।

मुक्तसर पुलिस ने सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक कासो ऑपरेशन चलाया, वहीं फरीदकोट और मोगा पुलिस ने दिन में छापेमारी की। पूरा ऑपरेशन डीआइजी फरीदकोट रेंज अजय मलूजा की समग्र निगरानी में चलाया गया और एसएसपी को पुलिस बल की भारी तैनाती के बीच इस ऑपरेशन की योजना बनाने का निर्देश दिया गया।

विशेष डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने विवरण देते हुए कहा कि पुलिस टीमों ने ऑपरेशन के दौरान 66 प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने के बाद 79 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से 68,500 रुपये ड्रग मनी, 128 ग्राम हेरोइन, 115 किलोग्राम चूरापोस्त, 2560 नशीली गोलियां और भारी मात्रा में अवैध शराब और लाहन (शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कच्चा माल) भी बरामद किया है।

Exit mobile version