चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रहे अभियान के बीच एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, पंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने विदेशी आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है, यह जानकारी गुरुवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मानसा के गांव मट्टी निवासी सुखचैन सिंह उर्फ भुजिया के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से एक .32 कैलिबर की पिस्तौल और पांच कारतूस भी बरामद किए हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि विश्वसनीय इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, एडीजीपी एजीटीएफ प्रमोद बान की समग्र निगरानी में पुलिस टीमों ने एक अभियान शुरू किया और आरोपी व्यक्ति को मानसा के भीखी इलाके से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एक पिस्तौल बरामद की।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी सुखचैन उर्फ भुजिया हाल ही में भीखी में हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है, उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी सुखचैन उर्फ भुजिया प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था। एआईजी एजीटीएफ संदीप गोयल ने बताया कि इस मामले में आगे और पीछे के संबंधों को स्थापित करने के लिए आगे की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। मानसा के भीखी थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125, 191(3) और 190 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत एफआईआर नंबर 22 दिनांक 10/2/2025 दर्ज किया गया है।