Sex Racket in near Law Gate of LPU: जालंधर में लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी (LPU) के लॉ गेट के पास पीजी में बड़े स्तर पर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। फगवाड़ा पुलिस ने इस सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे 9 विदेशी और 4 भारतीय लड़कियों सहित करीब 26 आरोपी शामिल है। आरोपियों से पुलिस ने 9 विदेशी पासपोर्ट, 29 मोबाइल और करीब 45 हजार रुपए की नकदी बरामद किए हैं।
कपूरथला की SSP वत्सला गुप्ता ने बताया कि एसपी फगवाड़ा को गुप्त सूचना मिली थी कि जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर स्थित लवली यूनिवर्सिटी से सटे लॉ गेट के पास बड़े स्तर पर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। इस दौरान उन्हें पता चला कि मिली सूचना सही है। पंजाब पुलिस के 30 से ज्यादा मुलाजिम एक साथ रेड के लिए पहुंचे थे। क्योंकि जांच में पता चला था कि उक्त देह व्यापार का धंधा करने वाले लोगों की संख्या 20 से ज्यादा की है। सभी को गिरफ्तार कर थाना सतनापुर में लाया गया और दो केस दर्ज किया गया।