Punjab Weather : पंजाब में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, जारी हुआ रेड अलर्ट, सब्जियों पर भी पड़ा ठंड का असर

नए पौधों का रुका विकास, नहीं मिल रही सूरज की गर्मी, टमाटर, आलू, मटर समेत अन्य सब्जियां हो रही हैं खराब।

चंडीगढ़ : उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप जारी है और लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है, कई दिनों से सूरज नहीं निकल रहा है, जिससे आम लोगों पर इसका असर पड़ रहा है। पंजाब में लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है, अगर 22 जनवरी के दिन के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री रहा है, जिसने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जबकि इन दिनों में अधिकतम तापमान आमतौर पर 16 से 18 डिग्री के बीच होता है, वहीं तापमान लगभग 8 से 9 डिग्री कम होता है। जनवरी में चार बार रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ चुकी है।

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. पवनीत कौर ने कहा है कि आने वाले दिनों में घने कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने कल यानी 24 जनवरी के लिए रेड अलर्ट-ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि येलो अलर्ट उसके बाद ही जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इसका फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

हालांकि ठंड गेहूं की फसल के लिए तो असरदार है, लेकिन सब्जियों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को सलाह है कि सब्जियों में थोड़ा पानी लगा लें। उन्होंने कहा कि मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा हैं। जनवरी के महीने में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है।

ठंड का असर सब्जियों पर पड़ा, टमाटर, आलू, मटर समेत अन्य सब्जियां हो रही हैं खराब

ठंड का असर सब्जियों पर भी पड़ रहा है। खासकर मौसमी सब्जियां खराब हो रही हैं। आलू, मटर और टमाटर के साथ लहसुन पर भी असर पड़ रहा है। बाजार में सब्जियों के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। लहसुन की फलियां खराब होने से लहसुन 350 से 400 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। लहसुन पीला पड़ रहा है। इसके अलावा नए पौधों की वृद्धि भी रुक गई है, नए पौधे बढ़ नहीं रहे हैं और नए फल भी अच्छे से नहीं आ रहे हैं। गेहूं के लिए तो यह मौसम फायदेमंद है, लेकिन सब्जियों के लिए यह मौसम लंबे समय तक चलने से उन्हें नुकसान होने लगा है।

डॉ. कुलबीर सिंह ने कहा कि इसका असर लहसुन की फसल पर भी देखने को मिल सकता है। जिन लोगों ने पहले आलू लगाया था, उन्होंने तो खेत बेकार छोड़ दिए थे, लेकिन जिन्होंने बाद में आलू लगाए थे, उन्हें नुकसान हुआ। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पॉली हाउस में जो सब्जियां लगाई गई हैं, उन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। खासकर उन सब्जियों पर ठंड का ज्यादा असर पड़ा है, जो मौसम के हिसाब से नहीं ली जातीं, जो इस मौसम की सब्जियां नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि धूप निकलने के साथ स्थिति में सुधार होगा।

- विज्ञापन -

Latest News