Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Punjab Weather: पंजाब में लगातार बढ़ रही ठंड के चलते एडवाइजरी की गई जारी, इस दिन तक रैड अलर्ट जारी

पंजाब: ठंड का केहर लगातार सभी तरफ बढ़ रहा है। जिसके चलते पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी चेतावनी जारी हुई है। बता दें कि चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा 5 जनवरी तक रैड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान माझा, मालवा और दोआबा क्षेत्रों में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड होने की संभावना जताई है। चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा कोहरे से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई।

बता दें कि पंजाब में पड़ रही ठंड ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। इसी के साथ धुंध के कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा है और आए दिन सड़क हादसें की खबरें सामने आ रही है। पीएयू मौसम विभाग द्वारा बढ़ती ठंड में लोगों को खासकर बच्चों व बुजुर्गों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की अपील की है। मौसम विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि रात का तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस था। इसी के साथ ठंड और बढ़ने से संभावना भी जताई जा रही है।

Exit mobile version