Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Punjab Weather: पंजाब में धूप निकलने के बाद भी नहीं मिली ठंड से राहत, छाया रहेगा घना कोहरा

पंजाब में लगातार सर्दी का कहर देखने को मिल रहा है। जिससे आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों को ठंड के कारण बहुत परेशनियो का भी सामना करना पड़ रहा है। पंजाब में कई दिन बाद धूप तो खिली लेकिन बर्फीली हवाओं के चलते सर्दी से कोई राहत नहीं मिल पाई।

कड़ाके की ठंड और धुंध के चलते यातायात भी प्रभावित होता नजर आ रहा है। आपको बता दें कि आने वाले दिनों में पंजाब में बर्फीली हवाएं चलेंगी। इसी के साथ कोहरे का कहर जारी भी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अत्यधिक घने कोहरे के आसार दिखाई दें रहे है।

आपको बताते चले कि पंजाब में रात के तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, यह अब सामान्य के करीब बना हुआ है। सबसे कम 3.6 डिग्री तापमान फरीदकोट का दर्ज किया गया। बठिंडा में न्यूनतम तापमान 4.2, गुरदासपुर में 4.5, एसबीएस नगर में 5.4, अमृतसर में 5.6 एवं लुधियाना में 6.3 डिग्री रहा। मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के वैज्ञानिक शिवइंद्र के मुताबिक कोहरे से भले ही कुछ राहत मिलने लगी है। कहीं-कहीं कुछ समय के लिए हल्की धूप भी निकलने लगी है लेकिन शीत लहर अभी बरकरार रहेगी।

Exit mobile version