Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Punjabi actress Himanshi Khurana के पिता की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने भेजा जेल, जानें क्या है पूरा मामला

जालंधर। एक्ट्रेस हिमांशी खुराना के पिता की मुश्किलें बढ़ गई है। पिता कुलदीप खुराना को फिल्लौर कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। गोराया में करीब 5 माह पहले लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात नायब तहसीलदार के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने के आरोप में कुलदीप खुराना पर ये कार्रवाई की गई है।

मामले संबंधी जानकारी देते हुए थानेदार हरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें नायब तहसीलदार जगपाल सिंह ने 5 महीने पहले शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने आरोप लगाए थे कि वह जब अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे को कुलदीप खुराना ने उनसे गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इस दौरान उनके साथ मौजूद एक कर्मचारी ने इसकी वीडियो बना ली थी। इसके बाद पुलिस ने कुलदीप खुराना के खिलाफ केस दर्ज किया था।

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस कई बार उन्हें पकड़ने के लिए उनके घर गई थी पर मिले नहीं इसके बाद पुलिस को गत रात जानकारी मिली कि खुराना घर हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया और फिल्लौर अदालत में पेश किया। यहां से अदालत ने उन्हें 14 दिन के लिए कपूरथला जेल भेज दिया है।

Exit mobile version