Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

श्री दरबार साहिब में मौजूद रागी जत्थों ने बाढ़ पीड़ितों के लिए शिरोमणि कमेटी को दिया 2 लाख रुपये का दान

अमृतसर: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के समर्थन में रागी सभा ने आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को 2 लाख रुपये भेंट किए। यह राशि सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के रागी जत्थों द्वारा एकत्रित की गई है।

इस अवसर पर बोलते हुए शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पंजाब के कई हिस्सों में बाढ़ के कारण भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी ने गुरु साहिब द्वारा दिए गए सबकी भलाई के सिद्धांत के तहत हमेशा जरूरतमंदों की मदद की है। शिरोमणि कमेटी द्वारा सदस्यों के दशमांश से जन कल्याण के कार्य किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के रागी सिंहों ने शिरोमणि कमेटी द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किये गये राहत कार्यों के लिए दो लाख रुपये का सहयोग देकर सराहनीय कार्य किया है।

इस अवसर पर बोलते हुए शिरोमणि रागी सभा के अध्यक्ष भाई शौकिन सिंह ने कहा कि सिख पंथ की अग्रणी संस्था शिरोमणि कमेटी अपना कर्तव्य समझकर सदैव मानवता के साथ खड़ी रहती है। प्राकृतिक आपदाओं के दौरान शिरोमणि कमेटी द्वारा किए गए कार्यों की पूरी दुनिया ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि रागी सभा ने जहां बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर संगत के सहयोग से अपनी सेवा दी है, वहीं अब तक रुपये की राशि भी जा चुकी है।

Exit mobile version