Rahul Gandhi Visit Amritsar: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज अमृतसर पहुंच रहे हैं। हालांकि अभी आधिकारिक कार्यक्रम किसी से साझा नहीं किया गया है, लेकिन जानकारी के अनुसार वह आज शाम हरिमंदिर साहिब आएंगे। पंजाब में चार विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है।
इससे पहले राहुल गांधी के आज हरिमंदिर साहिब जाने को चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि उनके अनाधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार वह सिर्फ हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी आज शाम 4.30 बजे महाराष्ट्र से झारखंड जाएंगे, फिर वहां से शाम 6 बजे अपनी निजी फ्लाइट से अमृतसर पहुंचेंगे।
इसके बाद वह कुछ देर के लिए एक होटल में रुकेंगे। वहां से वह हरिमंदिर साहिब में माथा टेकेंगे। इसके बाद वह रातभर अमृतसर में रुकेंगे और सुबह वापस लौट आएंगे। इसके अलावा बताया जा रहा है कि राहुल गांधी हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद रात को ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। पंजाब में 20 नवंबर को डेरा बाबा नानक, बरनाला, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल में उपचुनाव हैं।
उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूरी ताकत लगा रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब नहीं पहुंचे। वह वायनाड में पूरे समय प्रियंका गांधी के समर्थन में रहे, लेकिन अब पंजाब में कांग्रेस प्रत्याशियों को झटका लग सकता है, क्योंकि राहुल गांधी पंजाब में चुनाव से एक दिन पहले आ रहे हैं। आपको बता दें कि 2 अक्टूबर 2023 को राहुल गांधी तीन दिन तक स्वर्ण मंदिर में रुके थे और सेवा की थी।