Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेलवे ने यात्रियों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी के लिए तीन ट्रेनों का दसुआ स्टेशन पर एक मिनट का स्टॉपेज प्रदान करने का लिया निर्णय

फिरोजपुर: रेल यात्रियों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे ने जम्मू तवी और पुणे के बीच चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 11077/11078 (झेलम एक्सप्रेस), जम्मू तवी और जैसलमेर के बीच चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 14645/14646 (शालीमार एक्सप्रेस) तथा जम्मूतवी और कोलकाता के बीच चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 13151/13152 (सियालदह एक्सप्रेस) का दसुआ रेलवे स्टेशन पर एक मिनट का स्टॉपेज प्रदान करने का निर्णय लिया है। इन रेलगाड़ियों के ठहराव का शुभारम्भ दसुआ रेलवे स्टेशन पर आज दिनांक 08.01.2024 को माननीय केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री, भारत सरकार श्री सोम प्रकाश जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक दसुआ श्री करमबीर सिंह घुमन, माननीय विधायक मुकेरियां श्री जंगीलाल महाजन, मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे फिरोजपुर श्री संजय साहू, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर. के. कालड़ा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शुभम कुमार, अन्य रेल अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

उपरोक्त ट्रेनों के दसुआ रेलवे स्टेशन पर अस्थायी ठहराव विवरण इस प्रकार है :-

Exit mobile version