Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Rain Alert: बढ़ती ठंड के चलते Punjab में जारी हुआ Rain Alert, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

जालंधर: सर्दी का कहर लगातार सभी तरफ देखने को मिल रहा है। जिससे आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है। बता दें कि मौसम विभाग ने पंजाब में अगले दो दिनों के लिए घने से घने कोहरे की चेतावनी जारी करते हुए सावधान रहने का परामर्श जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पंजाब ठंड में बढ़ौतरी होगी।

जिससे तापमान में और गिरावट होना तय है जिससे आम जान जीवन पर बहुत अधिक प्रभावित होगा। दूसरी तरफ मौसम विभाग द्वारा उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। इसी के साथ पंजाब में भी हलकी बारिश होने की संभावना जताई गई है। पंजाब के पड़ोस राज्यों में तेज बारिश होने संबंधी जो चेतावनी जारी की गई जिसका असर पंजाब में भी देखने को मिलेगा

इसी के साथ आपको बताते चले कि बुधवार को धूप निकलने के बाद रात में पड़ी भारी औंस के कारण आज सुबह 6-7 बजे सड़कें गिली नजर आई। विशेषज्ञ डाक्टरों का कहना है कि इस औंस से गला खराब होने व छाती के जाम होने का डर सबसे अधिक रहता है। इसी के चलते दोपहिया वाहन चलाने वाले हैलमेट का इस्तेमाल करें। गर्म टोपी, मास्क के साथ नाक-मुंह को कवर करके रखने से बचाव होगा। वहीं बादलों की वजह से आज भी धूप नहीं निकली और ठंड का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version