चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को बारिश हुई, जिससे तापमान में कुछ डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि पंजाब में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, मोहाली, रूपनगर तथा राजपुरा में बारिश हुई तथा पड़ोसी राज्य हरियाणा में अंबाला और पंचकुला में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बताया कि दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी भारी बारिश हुई।