Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राजा वड़िंग का रोड शो होगा कल, समराला चौक से जगराओं तक करेंगे शक्ति प्रदर्शन

लुधियाना: कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब संगठन के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को लुधियाना लोकसभा हलके से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। लुधियाना में चुनावी मुहिम शुरू करने से पूर्व राजा वड़िंग वीरवार को रोड शो निकालेंगे। वे लुधियाना से जगराओं तक रोड शो के रूप में शक्ति प्रदर्शन करेंगे।

उधर, रोड शो की तैयारी करने के लिए मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना शहरी तथा देहाती के प्रधान संजय तलवाड़ व निज्जर सिंह मुल्लांपुरी ने मीटिंग की। कांग्रेस नेताओं ने रोड शो निकालने के लिए प्रशासनिक स्तर पर मंजूरी लेने तथा राजा वड़िंग के काफिले का स्वागत करने समेत अन्य कई पहलुओं पर चर्चा की। वहीं, मंगलवार की शाम हलका सैंट्रल के पूर्व विधायक सुरिंदर डाबर ने भी पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ मीटिंग की। डाबर ने राजा वड़िंग का स्वागत करने के लिए वर्कर्स की ड्यूटी लगाई। जिला कांग्रेस प्रधान संजय तलवाड़ ने बताया अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का समराला चौक में स्वागत किया जाएगा। यहां से उनका काफिला बाबा थान सिंह चौक, सी.एम.सी. अस्पताल रोड, फील्डगंज से होता हुआ जगराओं पुल पहुंचेगा। जगराओं पुल पर शहीदों को नमन कर विभिन्न धार्मिक स्थानों पर माथा टेकने के बाद काफिला भारत नगर चौक से होता हुआ जगराओं पहुंचकर रोड शो को विराम दिया जाएगा।

डाबर के घर हुई डिनर डिप्लोमेसी

बताते हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी एवं पंजाब प्रधान राजा वड़िंग सोमवार देर रात लुधियाना पहुंचे। उन्होंने पूर्व विधायक सुरिंदर डाबर के घर पर डिनर किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस प्रधान संजय तलवाड़ समेत अन्य नेता भी उपस्थित थे। कहा जा रहा है कि राजा वड़िंग ने अपनी चुनावी मुहिम में पार्टी के स्थानीय नेताओं से सहयोग का आह्वान किया।

बाजवा की लोकल लीडरशिप के साथ मीटिंग को लेकर उठने लगे सवाल

विगत दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा तथा ओ.पी. सोनी लुधियाना दौरे पर आए थे। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरिंदर डाबर, राकेश पांडे, संजय तलवाड़ आदि के साथ मुलकात की थी। बाजवा की लोकल लीडरशिप के साथ हुई उक्त मीटिंग को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वह इसलिए क्योंकि जब बाजवा और ओ.पी. सोनी ने स्थानीय नेताओं के साथ मुलाकात की थी, जब यह बात सामने आई थी कि लोकल लीडरशिप ने बाहरी नेता को उम्मीदवार बनाए जाने की बजाय स्थानीय किसी भी नेता को प्रत्याशी बनाने की बात कही थी। बाहरी नेता को उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध होने की खबरें सामने आई थी। बाहरी नेता को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध करने वाले कांग्रेस नेता और समर्थक काफी उत्साह में दिखाई दे रहे हैं। अब सवाल इसलिए उठने लगे है कि बाजवा और लोकल लीडरशिप की हुई मीटिंग भारत भूषण आशु की टिकट के विरोध में थी या बाहरी नेता को प्रत्याशी बनाए जाने के पक्ष में।

Exit mobile version