Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रामामंडी पुलिस ने सूर्या एन्क्लेव से 1015 नशीली गोलियां और एक देसी कट्टे के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

जालन्धर कमिश्नरेट पुलिस के थाना रामामंडी की पुलिस ने दो युवकों को सूर्या एन्क्लेव पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 1015 नशीली गोलियां,150 ग्राम नशीला पदार्थ, एक देसी माउजर, एक देसी कट्टा व तीन कारतूस 8 एमएम बरामद हुए है। युवकों की पहचान संजू निवासी बांसा वाली गलि रामामंडी व हरविंदर सिंह निवासी बाबा बुढ़ा जी नगर के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि थाना रामामंडी के एएसआई सुखजिंदर कुमार अपनी टीम के साथ लम्मा पिंड इलाके में गश्त कर रहे थे। जिस दौरान उनको सूचना मिली कि सूर्या एन्क्लेव पुल के नीचे दो युवक खड़े हुए है।जोकि नशा बेचने के आदि है। सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी तुरन्त वहां पहुंची। मौके पर पहुंच जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो संजू से 1015 नशीली गोलियां बमद हुई। वही संजू के साथी हरविंदर सिंह से 150 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। जिसके बाद पुलिस दोनों युवकों को थाना रामामंडी में ले आई और दोनों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों से नशा कहाँ से लाते व किस किस को बेचते है, इस बारे को लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो संजू से देसी माउजर व हरविंदर से एक देसी कट्टा 3 जिंदा कारतूस 8 एमएम बरामद हुए है।

Exit mobile version