Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Randeep Singh Ahluwalia ने एडिशनल डायरेक्टर लोक संपर्क का पद संभाला

चंडीगढ़। रणदीप सिंह आहलूवालिया ने पदोन्नति मिलने के बाद आज सूचना और लोक संपर्क विभाग के एडिशनल डायरेक्टर के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है। स. आहलूवालिया, जो पी.पी.एस.सी. के माध्यम से चुनकर आए 1999 बैच के सूचना और लोक संपर्क अधिकारी हैं, वर्तमान में विभाग में सीनियर मोस्ट जॉइंट डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे। उन्हें हाल ही में विभागीय पदोन्नति कमेटी द्वारा एडिशनल डायरेक्टर के रूप में पदोन्नत किया गया था।

मानसा शहर में जन्मे स. आहलूवालिया पिछले 26 वर्षों से विभाग में सेवा प्रदान कर रहे हैं और इससे पहले लगभग साढ़े पांच साल तक प्रमुख पंजाबी अख़बार अजीत में उप-संपादक के रूप में कार्य कर चुके हैं। कॉमर्स में स्नातक करने के बाद उन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से एल.एल.बी. और पत्रकारिता एवं जनसंचार में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। अपने संपूर्ण कार्यकाल के दौरान उन्होंने ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करते हुए प्रतिष्ठा अर्जित की है। वे पंजाबी साहित्य के क्षेत्र में भी अपनी सामाजिक सरोकार से जुड़ी कविताओं के कारण विशेष पहचान रखते हैं।

Exit mobile version