विज्ञापन

रवनीत बिट्टू ने खाली की सरकारी कोठी, भाजपा मुख्यालय में जमीन पर बिस्तर लगा बिताई रात

कहा, सिद्धू मूसेवाला की तर्ज पर मेरी सुरक्षा को भी कमजोर करने की रची गई साजिश।

लुधियाना। सरकारी नोटिस मिलने के बाद सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने मेयर कैंप के साथ बनी अपनी सरकारी कोठी खाली करनी शुरू कर दी है। कोठी में पड़ा सामान समेटा जाने लगा है। नोटिस मिलने के बाद रवनीत बिट्टू ने शुक्रवार को ही सरकारी कोठी छोड़कर जिला भाजपा कार्यालय में पहुंच गए। उन्होंने शुक्रवार की रात भाजपा कार्यालय में भू-बिस्तर लगाकर काटी। अगले समय तक उन्होंने भाजपा कार्यालय में ही डेरा लगाने का प्रोग्राम बनाया है। उधर, इस प्रकरण से हताश रवनीत सिंह बिट्टू ने अपनी चुनाव प्रचार मुहिम को जारी रखा। उन्होंने किदवई नगर में मंडल प्रधान केवल डोगरा की अगुवाई में भाट सिख बिरादरी के साथ बैठक की। इस मौके पर उनके साथ हलका सैंट्रल के इंचार्ज गुरदेव शर्मा देबी व अन्य नेता भी उपस्थित थे।

रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि उन्हें यह सरकारी कोठी उनकी जैड प्लस सिक्योरिटी के मानकों को ध्यान में रखते हुए अलॉट हुई थी, परंतु उन्हें ऐसा लगने लगा है कि सरकारी कोठी खाली करवाकर सिद्धू मूसेवाला की तर्ज पर उनकी सिक्योरिटी को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। बिट्टू ने दावा किया है कि 2017 और 2019 के चुनाव में उन्हें नगर निगम की ओर से नो ड्यूज और एन.ओ.सी. प्राप्त हुई थी। वे नियमित रूप से पानी और बिजली बिलों का भुगतान भी कर रहे थे। इससे पहले उन्हें कोई नोटिस भी जारी नहीं हुआ कि उनका कोठी पर कब्जा अवैध है।

बिट्टू ने कहा कि वे कमजोर नहीं है, लुधियाना की जनता का सहयोग उनके साथ है। उन्होंने कहा कि पंजाब में भी आप और कांग्रेस का गठबंधन किसी से छिपा हुआ नहीं है, चाहे वे कितना भी एक दूसरे से अलग होने का नाटक कर ले। इस मौके पूर्व पार्षद गुरदीप नीटू, अश्विनी टंडन, दीपक जाैहर, संजय खटक, गोबिंद चंदेल, बंसी लाल, ललित चौहान, विक्की सहोता, गुरमीत जीत आदि मौजूद थे।

Latest News