रावलपिंडी थाने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने होशियारपुर रोड के पास पैदल जा रहे एक युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 51 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पकड़े गए युवक के बारे में जानकारी देते हुए रावलपिंडी पुलिस स्टेशन के SHO लाभ सिंह ने बताया कि होशियारपुर रोड से पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी के दौरान उक्त युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है,
जिसकी पहचान प्रदीप कुमार पुत्र कन्हैया निवासी एस.बी फगवाड़ा ने बताया कि उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदीप के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है, फिलहाल पुलिस उक्त युवक को माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए उसका रिमांड हासिल करेगी।