चंडीगढ़ में एक युवक की 3 दिन बाद इलाज के दौरान मौत होने की खबर सामने आई है। जिसके बाद पुलिस ने अब कार्रवाई करते जेल में बंद आरोपियों के खिलाफ केस में मर्डर की धारा 302 भी जोड़ दी है। इस वारदात में शामिल आरोपियों में से एक नाबालिग है। बता दें कि यह वारदात चंडीगढ़ के सेक्टर 25 में बुधवार को हुई थी। जब 18 वर्षीय मुकुल ऊर्फ ऋषि कालेज से घर लौट रहा था। जब वह सेक्टर-25 में पहुंचा तो दो अज्ञात हमलावरों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में भी कैद हो गई।
वारदात के बाद घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे PGI रेफर कर दिया था। तीन दिन इलाज के बाद मुकुल की आज सुबह 2 बजे ही देहांत हो गया है। मुकुल के परिजनों में काफी गम का माहौल हैं।