जालंधर। एक दिन पहले शहर में हुई करीब 22 एम.एम. बारिश से नैशनल हाईवे से लेकर सड़कों पर जमा बरसाती पानी से शहर के लोग रविवार को पूरे दिन परेशानी झेलते रहे। ज्यादा परेशानी लोगों को लम्मा पिंड चौक इलाके में हुई, जहां हाईवे के सर्विस लेन पर करीब दो से तीन फुट बरसाती पानी जमा होने से पैदल और दोपहिया वाहनों तो क्या कार और हैवी व्हीकल वालों को भी परेशानी बनी रही। कारण हाईवे की सर्विस लेन पर जमा बरसाती पानी की निकासी का कोई पक्का प्रबंध नहीं है, जिसके कारण सर्विस लेन से बरसाती पानी की निकासी में कई दिनों का समय लग जाता है, तब तक लोग परेशानी झेलने को मजबूर हैं। निगम के अधिकार क्षेत्र से बाहर होने के कारण चाह कर भी निगम प्रशासन सड़क पर कोई कार्रवाई नहीं करता है, जबकि लम्मा पिंड चौक पर हर साल बरसात के मौसम में दरिया जैसे हालात बन जाते हैं।