सड़क दुर्घटनाओं के दौरान लोगों की जान जाए और हाईवे पर किसी भी तरह की घटना न घटे इसके लिए पंजाब सरकार ने सड़क सुरक्षा बल का गठन किया है, जो सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायल होने वाले लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। ऐसा ही एक मामला गुरदासपुर डेरा बाबा नानक रोड से सामने आ रहा है, जहां कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में घायल हुए एक युवा मोटरसाइकिल सवार को सड़क सुरक्षा बल ने तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया।
हरमनप्रीत ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी ड्यूटी गुरदासपुर से डेरा बाबा नानक रोड पर है। उन्हें एक राहगीर से सूचना मिली कि गांव भिखारी की ओर एक कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई है और मोटरसाइकिल चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल है। जिस पर वे तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे और मोटरसाइकिल सवार युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे गुरदासपुर के सिविल अस्पताल ले गए।उन्होंने बताया कि युवक के सिर पर चोट लगी थी। लेकिन डॉक्टर के मुताबिक समय पर अस्पताल लाए जाने से उनकी जान बच गई. और उनका इलाज किया जा रहा है।