Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भवानीगढ़ में सड़क सुरक्षा बल की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक कांस्टेबल गंभीर घायल

accident बांदा

accident बांदा

भवानीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा बल (एसएसएफ) के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बलाड़ कैंची में हाईवे पर खड़े एसएसएफ वाहन को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि स्विफ्ट कार का चालक नशे में था। बीती रात दुर्घटना में एसएसएफ के सरकारी वाहन सहित दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

ड्यूटी पर तैनात एसएसएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए और कार चालक को भी चोटें आईं। एसएसएफ जवानों को उपचार के लिए पटियाला अस्पताल ले जाया गया है, जिसके बाद भवानीगढ़ थाना प्रमुख गुरनाम सिंह ने बताया कि देर रात उसी दिशा से आ रहे एक स्विफ्ट कार चालक ने रोड सेफ्टी फोर्स के वाहन को टक्कर मार दी।

जिसने गाड़ी लाकर रोड सेफ्टी फोर्स की गाड़ी को टक्कर मार दी जिसके बाद उनके दो कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पहले पटियाला अमर अस्पताल रेफर किया गया और अब एक कांस्टेबल हर्षवीर सिंह को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है जिसकी तबीयत काफी गंभीर है।

उधर, भवानीगढ़ थाना प्रमुख ने बताया कि हर्षवीर के साथ मौजूद कांस्टेबल मनदीप सिंह के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है तथा जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, उसे अमल में लाया जाएगा। इस संबंध में सिविल अस्पताल भवानीगढ़ के डाक्टर देर रात मरीज का इलाज करने के लिए आए थे, जिसकी हालत काफी गंभीर थी। इसलिए इनमें से दो मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद पटियाला रेफर कर दिया गया तथा एक मरीज, जो स्विफ्ट कार का चालक था, को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Exit mobile version