Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लम्मा पिंड चौक के पास गन प्वाइंट पर सरिए से भरा ट्रक लूटने वाला कुख्यात लुटेरा सोनू गिल गिरफ्तार

जालंधर: पिछले साल सितंबर माह में लम्मा पिंड चौक के निकट से सरिए से भरे ट्रक को लूटने वाले कुख्यात लुटेरे सोनू गिल उर्फ रॉकी निवासी संतोखपुरा को क्राइम ब्रांच ने अवैध पिस्तौल, कारतूस तथा 15 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना 8 में एनडीपीएस तथा आर्म्ड एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि पिछले साल सितंबर माह में जीटी रोड स्थित लम्मा पिंड चौक में सरिए से लदे ट्रक को लूटने की घटना हुई थी। इसके बाद थाना डिवीजन नंबर 8 में एफआईआर नंबर 211 दिनांक 24-09-2023 को धारा 379बी, 34, 392 आईपीसी और 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। स्वप्न शर्मा ने बताया कि इस लूट में कई लोग शामिल थे जो पकड़े गए थे, लेकिन मुख्यारोपी फरार था। कमिश्नरेट पुलिस जालंधर की क्राइम ब्रांच ने आज सरगना सोनू उर्फ रॉकी पुत्र गुलजार गिल निवासी न्यू संतोखपुरा जालंधर को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि 17-18 जनवरी की मध्य रात्रि को ट्रांसपोर्ट नगर चौक से सोनू के पास से 15 ग्राम हैरोइन और .32 बोर की एक देसी पिस्तौल बरामद की गई थी। आरोपी के खिलाफ दिनांक 18-01-2024 को थाना 8 जालंधर में 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट और 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कुख्यात लुटेरा सोनू उर्फ रॉकी एक खतरनाक अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से ही 4 एफआईआर दर्ज हैं। श्री स्वप्न शर्मा ने कहा कि सोनू को पहले ही तीन मामलों में भगौड़ा घोषित किया जा चुका था और पुलिस को उसकी तलाश थी। उन्होंने कहा कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरैंस की नीति अपनाई है, जिसके चलते अपराधी सलाखों के पीछे जा रहे हैं।

Exit mobile version