Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

काबू करने गई पुलिस पर लुटेरो ने की फायरिंग, एक लुटेरा घायल

खबर सामने आई है कि पुलिस लुटेरों को काबू करने गई थी और लुटेरों ने फायरिंग कर दी, जिससे पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक शख्स घायल बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा है. . आज सुबह करीब 10 बजकर 19 मिनट पर दो लुटेरों ने मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी को घेर लिया और उनके बच्चे के सिर पर पिस्तौल तान दी और महिला के कान की बाली उतार ली.पीड़ित से बातचीत के दौरान बताया गया कि घटना के बारे में जानकारी के लिए पीड़ित कलगा सिंह पुत्र राम सिंह निवासी वार्ड नंबर 6 ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ भिखीविंड से पट्टी जा रहा था कि पीर के स्थान के पास दो बाइक सवारों ने गांव के ही गुरमख सिंह की बहन को रोककर लूटपाट की। मोटरसाइकिल और उसके बेटे पर पिस्तौल तान दी और उसकी पत्नी की बालियां छीन लीं और मौके से भाग गए। जिसके बाद कच्चा पक्का थाने की पीसीआर टीम घटना स्थल पर पहुंची और पीड़ित परिवार से पूछताछ के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए लुटेरे का पीछा किया. गांव कुल्ले के पास लुटेरे ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान एक शख्स को गोली लग गई.

जिसमें मोटरसाइकिल चालक मनदीप सिंह घायल हो गया और मोटरसाइकिल सड़क पर गिर गई और पुलिस ने दोवा को पकड़ लिया और घायल मनदीप सिंह को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा जबकि उन्होंने गुरसाहिब सिंह को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से पिस्तौल पर चला हुआ कारतूस बरामद हुआ। वहीं मंदीप सिंह के पास से तीन जिंदा रॉड और लूटी गई रॉड बरामद की गई। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद डकैती का शिकार हुआ परिवार पंजाब पुलिस को धन्यवाद दे रहा है.

Exit mobile version