अमृतसर : लुटेरों ने बाईपास पर रंजीत एवेन्यू में लूट की वारदात की है। अरुण कुमार निवासी आरबी एस्टेट लोहारका रोड ने पुलिस को बताया है कि 3 मई की रात को 11:00 बजे अपनी एक्टिवा पर सवार होकर जा रहा था। रंजीत एवेन्यू बाईपास पर श्री हर कृष्ण पब्लिक स्कूल के नजदीक पहुंचा तो पीछे से सफेद रंग की एक्टिवा पर सवार तीन युवक आए।
उसके बराबर एक्टिव लाकर उसे धमकाने लगे। उसे रोकने का इशारा किया। एक युवक ने कमर में से पिस्तौल निकाल कर गोली मारने की धमकी दी। जैसे ही उसने अपनी एक्टिवा को खड़ा किया तो तीनों ने उससे मोबाइल फोन और हीरे की अंगूठी लूट ली। इसके बाद तीनों लुटेरे फरार हो गए। उसने पुलिस को सूचित किया। थाना रंजीत एवेन्यू की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।