Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राज्य को ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण: मंत्री कुलदीप धालीवाल

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के राज्य को ‘रंगला पंजाब’ बनाने की वचनबद्धता को पूरा करने के लिए महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है और राज्य की सरपंच/पंच महिलाएं पूरी क्षमता के साथ अपने गांवों का नेतृत्व भी कर रही हैं। पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने यह विचार प्रकट करते हुए कहा कि राज्य के गांवों में बहुत से सराहनीय काम करवाए जा रहे हैं, इससे जहां गांवों का बहुपक्षीय विकास हो रहा है वहीं गांवों के गरीब लोगों को मनरेगा स्कीम के अधीन रोजग़ार भी दिया रहा है।

आज यहां म्यूंसीपल भवन में मैट्स/महिला ट्रेनिंग के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग की तरफ से आयोजित एक दिवसीय ट्रेनिंग वर्कशाप के दौरान धालीवाल ने महिलाओं/मैटों को सम्मानित भी किया। उन्होंने इस मौके पर मनरेगा स्कीम के अंतर्गत होने वाले कामों सबंधी पैसे के लेन-देन में पारदर्शिता और तेज़ी लाने के लिए वर्क मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्ट्वेयर, मनरेगा हेल्पलाइन नंबर 1100 और मनरेगा स्कीम सबंधी एक बुकलैट भी लोकार्पण की। इस एक दिवसीय वर्कशाप के दौरान पंजाब के अलग-अलग जिलों में पंचायतों की तरफ से करवाए जा रहे विकास कामों की पी.पी.टी. और वीडियो के द्वारा विस्तृत जानकारी भी दी गई।

धालीवाल की तरफ से अलग-अलग पैरामीटरों के अंतर्गत बढिय़ा कारगुज़ारी वाले जिलों को सम्मानित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अब तक गांवों में 10,000 एकड़ से अधिक ज़मीनों के नाजायज कब्ज़े छुड़वाए हैं और सफल ग्राम सभाएं करवाई हैं। उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग वर्कशॉप महिलाओं/मैटों को मनरेगा स्कीम सबंधी और अधिक जानकारी देने में सहायक होगी और जल्द ही आगामी समय में गाँवों में मनरेगा स्कीम के अधीन बड़ी संख्या में महिला मैट लगाए जाएंगे जिससे उनके नेतृत्व अधीन मनेरगा स्कीम के अंतर्गत गांवों में अधिक से अधिक विकास कार्य बढिय़ा ढंग से सम्पूर्ण किये जा सकें। कैबिनेट मंत्री ने ज़ोर देते हुए कहा कि गांवों की छवि बदलने के लिए और गांवों में और बढिय़ा काम करवाने के लिए हम सबको मिलजुल कर तनदेही से टीम वर्क करने की ज़रूरत है, जिससे पंजाब को फिर से विकास की राह पर लाते हुए ‘रंगला पंजाब’ बनाया जा सके।

Exit mobile version