Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तरनतारन हमले में इस्तेमाल RPG रॉकेट को हरिके पतन नदी के किनारे किया गया डिफ्यूज

तरनतारन के सरहाली थाने के सांझ केंद्र को निशाना बनाते हुए बीते दिन राकेट लॉन्चर से हमला किया गया। हालांकि इस हमले में किसी के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। इस हमले में इस्तेमाल किया गया RPG रॉकेट लॉन्चर हमले के दौरान ब्लास्ट नहीं हुआ था, जिस वजह से उसे आज हरिके पतन नदी के किनारे डिफ्यूज किया गया। इस दौरान RPG को डिफ्यूज करते समय एक धुंए का बड़ा गुबार उठता हुआ दिखाई दिया।

Exit mobile version