Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

SC जाति के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 110.83 करोड़ जारी: मंत्री डॉ. बलजीत कौर

चंडीगढ़: अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2022-23 के लिए 110.83 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं । सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022-23 के दौरान अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत राज्य के बजट प्रावधान के तहत जारी की गई है। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर छात्रवृत्ति पोर्टल पर 6 नवंबर 2022 तक 102012 छात्रों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इसके चलते राज्य के हिस्से के रूप में 110.83 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से संबंधित कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए।

Exit mobile version