Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाब के 1294 स्कूलों में नए क्लासरुम निर्माण के लिए मंज़ूर किए गए 130.75 करोड़ रुपए

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने स्कूल शिक्षा व्यवस्था में सुधार और सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचा और मज़बूत करने के लिए 1294 स्कूलों में 1741 नए क्लासरुम के निर्माण के लिए 130.75 करोड़ रुपए की राशि मंज़ूर की है।

राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मंगलवार को यहाँ बताया कि मंज़ूर राशि की पहली किस्त के तौर पर 52.23 करोड़ रुपए की राशि ई-ट्रांसफर के माध्यम से जिलों में भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य के अलावा शिक्षा को प्राथमिक क्षेत्र घोषित किया है, जिसके अंतर्गत स्कूलों की इमारतों को शानदार बनाना और हर कक्षा के लिए अलग-अलग कमरा मुहैया कराया जाना है।

उन्होंने बताया कि अमृतसर जिले 191 स्कूलों में 251 क्लासरुम, बरनाला में 27 स्कूलों में 35, ब¨ठडा में 48 स्कूलों में 73, फरीदकोट में 37 स्कूलों में 51, फतेहगढ़ साहिब में पांच स्कूलों में छह, फाज़िल्का के 152 स्कूलों में 221, फिऱोज़पुर के 72 स्कूलों में 93, गुरदासपुर के 61 स्कूलों में 75, होशियारपुर के 81 स्कूलों में 96, जालंधर के 21 स्कूलों में 25, कपूरथला के 23 स्कूलों में 28, लुधियाना के 74 स्कूलों में 126, मलेरकोटला के 14 स्कूलों में 19, मानसा के 28 स्कूलों में 37, मोगा के 17 स्कूलों में 24, मुक्तसर साहिब के 69 स्कूलों में 96, पठानकोट के 11 स्कूलों में 11, पटियाला के 89 स्कूलों में 108, रुपनगर के 38 स्कूलों में 41, संगरुर के 46 स्कूलों में 66, मोहाली के 44 स्कूलों में 68, शहीद भगत सिंह नगर के 62 स्कूलों में 78 और तरनतारन जिले के 84 स्कूलों में 113 क्लासरुम बनाए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनका सपना पंजाब की स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कर इसको विश्व स्तरीय बनाना है तथा इस कड़ी के पहले चरण में स्कूलों की इमारतों को शानदार रुप दिया जाएगा। इसके अलावा सभी स्कूलों में स्वच्छता व्यवस्था का सुधार किया जाएगा।

Exit mobile version