Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

RSS प्रमुख मोहन भागवत जालंधर में तीन दिन करेंगे मीटिंग, सामाजिक मुद्दों पर होगी चर्चा

जालंधर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत जालंधर के सूर्या एन्क्लेव स्थित विद्या धाम में ठहरे हुए हैं। तीन दिन के लिए वह संघ की मीटिंग में हिस्सा लेंगे। बैठक 8 दिसंबर तक चलेगी। पहले दिन संघ की राष्ट्रीय मीटिंग है।

सामाजिक मुद्दों पर होगी चर्चा
मोहन भागवत की मीटिंग में पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों से आए स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे। जिसमें सभी जगह के वर्तमान राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक परिस्थितियों पर चर्चा होगी।

भागवत का यह दौरा आने वाले चुनावों से जोड़ कर देखा जा रहा है। कुछ समय में पंजाब में नगर निगम चुनाव होने जा रहे हैं और 2024 लोकसभा चुनावों में भी इससे भारतीय जनता पार्टी को फायदा मिलेगा। आरएसएस प्रमुख की बैठकों के मद्देनजर हाई सिक्योरिटी पर आयोजन स्थलों को रखा गया है। इसलिए किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं दी जा रही है, यहां तक की अभी तक लोकल लीडरों को भी दूर रखा गया है।

कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे जालंधर
बता दें कि आरएसएस प्रमुख मंगलवार रात शताब्दी एक्सप्रेस से सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, जहां उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच विद्या धाम लाया गया था। स्टेशन पर प्रांत प्रचारक नरेंद्र, बजरंग दल के महानगर संयोजक प्रमोद अग्रवाल, सोवित पासी, महेश गुप्ता, मनीष शर्मा ने स्वागत किया था।

Exit mobile version