Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भाजपा चंडीगढ़ द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान को श्री सुखमणि साहिब का पाठ तथा कीर्तन करके याद किया गया

भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी तथा बाबा फतेह सिंह जी के बलिदान दिवस को समर्पित ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर चंडीगढ़ के सभी गुरुद्वारों के चेयरमेन सरदार तारा सिंह , गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 34 के प्रधान तेजवंत सिंह गिल के सहयोग से श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ तथा कीर्तन के माध्यम से उनके बलिदान को याद किया गया तथा श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

इस अवसर पर कीर्तन जत्थे द्वारा गुरबाणी का शब्द कीर्तन किया गया तथा कथावाचक द्वारा साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान की गाथा संगत के समक्ष प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, पूर्व अध्यक्ष व हिमाचल के सह-प्रभारी संजय टंडन, महापौर सरबजीत कौर, महासचिव रामवीर भट्टी, उपाध्यक्ष देवेंद्र बबला और प्रबंधक कमेटी बलविंदर शर्मा,धर्मेंद्र सैनी,दिदार सिंह इटावा,बलजिंद्र गुजराल, कुलमित सोढ़ी,जिला अध्यक्ष राजिंद्र शर्मा,मंडल अध्यक्ष अनीता जोशी, पार्टी के पदाधिकारी एवं पार्षदों उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि धर्म रक्षा हेतु दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी तथा बाबा फतेह सिंह जी द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान, इतिहास में अतुलनीय है। बहुत ही कम आयु में साहिबजादों ने धर्म की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया मगर धर्म परिवर्तन नहीं किया साहिबजादों का यह बलिदान युग युगांतर तक भारतवर्ष के बालकों एवं युवाओं को देश एवं धर्म की रक्षा हेतु सर्वस्व न्यौछावर करने हेतु प्रेरित करता रहेगा।
उन्होंने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा देश भर के बच्चों को इस सर्वोच्च बलिदान से अवगत कराने हेतु विभिन्न स्तरों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान के दिन को सच्ची श्रद्धांजलि हेतु वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किया गया

Exit mobile version