Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शिअद महासचिव परमबंस रोमाणा का खुलासा, फरीदकोट में 13 ग्रामीण डिस्पेंसरियां बंद

फरीदकोट: शिरोमणी अकाली दल के महासचिव परमबंस सिंह रोमाणा ने आज खुलासा करते हुए कहा कि जिले के के 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को बंद कर दिया गया है, जिससे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। सुखनवाला गांव में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए रोमाणा ने कहा कि,‘‘इस गांव के डाॅक्टर, फार्मासिस्ट और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों समेत पूरे स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को फरीदकोट की बाजीगर बस्ती की शहरी डिस्पेंसरी में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होने कहा कि इस गांव के लोग अब स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अब कहां जाएंगें?’’

रोमाणा ने कहा,‘‘पंजाब के ग्रामीण इलाकों में तीन स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का बुनियादी ढ़ांचा है। इनमें एक ए.एन.एम द्वारा संचालित उप केंद्र, एक डाॅक्टर/फार्मासिस्ट द्वारा संचालित डिस्पेंसरियां और दस हजार की आबादी पर एक आवश्यक कर्मचारियों द्वारा संचालित पीएचसी शामिल है। उन्होने कहा कि यदि सभी डिस्पेंसरियां बंद हो गई तो गांव के लोगों को चिकित्सा सेवा मिलनी बंद हो जाएगी। उन्होने कहा कि इसके अलावा कई लोग तो ऐसे हैं जो अपना इलाज कराने के लिए यात्रा तक करने में असमर्थ हैं’’।

उन्होने कहा कि इस तरह के जनविरोधी स्टैंड लेने के बजाय आप पार्टी की सरकार को गांव की डिस्पेंसरियों में स्टाफ भर्ती करना चाहिए और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार स्वास्थ्य ढ़ांचे को उन्नत करने के बजाय उसे तबाह करने पर तुली है। पीएचसी को आम आदमी क्लीनिक के रूप में फिर से ब्रांड करना सिर्फ पंजाबियों को मुर्ख बनाकर तुच्छ प्रचार हासिल करना है। उन्होने कहा कि आम पार्टी कभी भी अपने नापाक मनसूबों में कभी भी सफल नही होगी, क्योंकि पंजाबी इनके इरादों से वाकिफ हैं।

Exit mobile version