Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Libya में फसे 17 भारतीय युवाओं की हुई सुरक्षित वतन वापसी, MP Vikramjit Sahney ने निभाई अहम भूमिका

नई दिल्ली : लीबिया में एक सशस्त्र समूह द्वारा लगभग 6 महीने तक बंदी बनाए गए 17 भारतीय युवाओं की सुरक्षित वतन वापसी हो गई है। इन युवाओं में से अधिकांश पंजाब और हरियाणा के थे। अब 6 महीने बाद युवाओं को सफलतापूर्वक भारत लाया जा चुका है। वे रविवार शाम को दिल्ली पहुंचे। यह सभी युवा ठग ट्रैवल एजेंटों का शिकार बन गया थे। ट्रेवल एजेंट द्वारा इन्हें इटली में अच्छी तनख्वाह वाली नौकरियों देने का लालच देकर लाखों रुपए ठग लिए गए थे। वहीं 17 भारतीय युवाओं की वापसी के लिए पूरे निष्कासन में राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “पंजाब और हरियाणा के 17 युवाओं को 3 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद लीबिया से सुरक्षित बाहर निकाला गया, उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, डीजीपी गौरव यादव से अनुरोध किया है कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले ठग ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और सख्त कार्रवाई की जाए।”

 

Exit mobile version