कल रात 11:00 बजे संगरूर के सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में तेज धार हथियारों से बदमाशों ने किया था हमला और दो मरीज नौजवानों पर चलाएं थे तेजदार हथियार..
संगरूर के एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने जानकारी देते हुए बताया कि बदमाश नौजवान जिनके बारे में पीड़ित नौजवान मलकीत सिंह को कोई भी जानकारी नहीं थी लगातार कल रात से ही संगरूर पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी दोषियों की पहचान हो चुकी थी और सिर्फ 18 घंटे के भीतर ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है