Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गाड़ी चलाने वाले हो जाएँ सावधान… अगर की ये गलती, तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

Sangrur Traffic Police

Sangrur Traffic Police : ट्रैफिक पुलिस अब नई तकनीक से लैस है। संगरूर पुलिस के पास अब एक नया उपकरण होगा जिसमें एक कैमरा लगा होगा जो आपके वाहन को स्कैन करेगा और आपका मोबाइल वाहन से जुड़ा होगा। जिस पर आपको एक लिंक मिलेगा और उस लिंक को खोलने पर आपको पता चलेगा कि आपके गलत तरीके से पार्क किए गए वाहन के कारण आपका चालान काटा गया है।अब यहां आपकी कोई सिफारिश स्वीकार नहीं की जाएगी।

नही मानी जाएगी कोई सिफारिश-

वहीं संगरूर ट्रैफिक इंचार्ज पवन कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि अब संगरूर ट्रैफिक पुलिस इस तकनीक से लैस होगी और अब किसी भी वाहन मालिक से बहस नहीं होगी, न ही किसी की सिफारिश मानी जाएगी। सीधे नंबर प्लेट को स्कैन करके एक पर्ची निकाली जाएगी और उसे वाहन के विंडशील्ड पर चिपका दिया जाएगा।

साथ ही वाहन चलाने के लिए एक लिंक भी भेजा जाएगा वाहन मालिक के फोन पर एक कॉल आएगी, जिस पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसे भरने के बाद ही चालान खत्म होगा। अब इसके साथ भी किसी तरह की सिफारिश नहीं की जाएगी। इसी के साथ ही उनके द्वारा लोगों से यह भी अपील की गई है कि अगर आप वाहन को सड़क पर पार्क करते हैं गलत जगह पर गाड़ी खड़ी की तो चालान कट सकता है, इसलिए आगे से सावधान रहें।

Exit mobile version