Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

15 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव से पहले 28 गांवों के सर्वसम्मति से चुने गए सरपंच

मानसा: 15 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव से पहले मानसा में 28 गांवों के पंच व सरपंच सर्वसम्मति से चुन लिए गए हैं। जिले के बुढलाडा ब्लाक के अंतर्गत 17 गांवों की पंचायतें सर्वसम्मति से चुन ली गई हैं। इसी तरह ब्लाक सरदूलगढ़ के गांव करीमपुर डूम में भी पंचायत सर्वसम्मति से चुन ली गई है।

मानसा जिले में 245 गांव हैं और सरपंच पद के लिए 1099 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। जिनमें से 553 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है, जबकि सरपंच पद के लिए 546 उम्मीदवार मैदान में हैं। पंच पद के लिए जिले भर में 2201 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से 872 पंच उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है, जबकि 1329 उम्मीदवार पंच का चुनाव लड़ रहे हैं। 30 सरपंच सर्ब समिति से निर्विरोध चुने गए हैं और 1202 पंच उम्मीदवार सर्ब समिति से चुने गए हैं।

Exit mobile version