Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पारदर्शी ऑनलाइन टैंडरिंग प्रक्रिया से 158 करोड़ रुपए की बचत : मंत्री Harbhajan Singh ETO

चंडीगढ़ : पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ (Harbhajan Singh ETO) ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से अपनाई गई पारदर्शी ऑनलाइन टैंडरिंग प्रक्रिया के कारण नाबार्ड-28 (NABARD-28) स्कीम में 35 करोड़, 5054 आरबी 10 सड़कों के अधीन 87 करोड़, सी.आर.आई.एफ. के अधीन 36 करोड़ रुपए की बचत की गई है। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के लिए 5054 आर.बी. 10 सड़कों के 1000 करोड़ रुपए के बजट उपबंध के अनुसार 776 करोड़ रुपए की प्रशासनिक मंजूरी जारी हो चुकी है और बाकी रहती मंजूरियां भी इसी हफ्ते जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि विभाग की तरफ से गई इस बचत के लिए संबंधित अधिकारियों की प्रशंसा की गई है। मीटिंग के दौरान लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कहा कि यदि एक एजैंसी को कई काम अलाट हुए हो तो यह जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी कि एजैंसी सब जगह एक साथ काम करे क्योंकि यह देखने में आया है कि एजैंसी एक काम मुकम्मल करके दूसरा शुरू करती हैं जिस कारण आम जनता को तंगी होती है।

Exit mobile version