Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

SDO जल सप्लाई गुरपाल सिंह व JE Har Rai Singh निलंबित, Sukhjit Singh को सौंपा गया कोटकपूरा का प्रभार

चंडीगढ़ : शहर में खराब सीवरेज प्रबंधन के चलते एसडीओ जल सप्लाई गुरपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही जूनियर इंजीनियर हर राय सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है। इनकी जगह जूनियर इंजीनियर सुखजीत सिंह को कोटकपूरा का चार्ज सौंपा गया है।

Exit mobile version