Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जालंधर के आबकारी विभाग द्वारा सतलुज नदी के किनारे चलाया गया तलाशी अभियान

इस तलाशी अभियान के बारे में जानकारी देते हुए नवजीत सिंह सहायक आयुक्त (आबकारी) रेंज जालंधर पश्चिम ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर (आबकारी) परमजीत सिंह के तत्वावधान में, जालंधर पूर्व और जालंधर पश्चिम से आबकारी अधिकारी सुनील गुप्ता, सरवन सिंह ढिल्लों रेंज टीमें।, साहिल रंगा और हरजिंदर सिंह एक्साइज इंस्पेक्टरों की टीम ने एक्साइज पुलिस के साथ मिलकर सतलुज नदी के किनारे बसे मियांवाल, भोलेवाल, मौन साहिब, भोडे, घरारा, संघोवाल, बुर्ज और बुटे गांवों में छापेमारी की। . छापेमारी के दौरान दो चलती भट्ठियां और 22 प्लास्टिक तिरपाल जब्त किये गये, जिसमें करीब 11 हजार लीटर शराब बरामद हुई. इसके अलावा एक अवैध शराब ट्यूब जिसमें लगभग 80 बोतल अवैध शराब और 4 लोहे के ड्रम जब्त किए गए। छापेमारी टीम द्वारा जब्त किये गये सामानों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

Exit mobile version