पुलिस मुठभेड़ में घायल गैंगस्टर Anil Bishnoi का दूसरा साथी भी गिरफ्तार, हथियार बरामद

मोहाली : पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए अनिल बिश्नोई के दूसरे साथी तेजिंदर पाल सिंह उर्फ पप्पल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे गुरदासपुर के उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को देख कर उसने छत से कूद कर भागने की कोशिश की थी लेकिन नीचे गिरने.

मोहाली : पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए अनिल बिश्नोई के दूसरे साथी तेजिंदर पाल सिंह उर्फ पप्पल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे गुरदासपुर के उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को देख कर उसने छत से कूद कर भागने की कोशिश की थी लेकिन नीचे गिरने से उसके पैर में फ्रैक्चर हो जाने के कारण वह नहीं भाग पाया। पुलिस ने उसे मौके से काबू कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

कल मुठभेड़ के बाद पकड़ा था अनिल बिश्नोई
मोहाली पुलिस और एक गैंगस्टर के बीच मंगलवार देर शाम को एनकाउंटर हुआ था। इसमें गैंगस्टर अनिल बिश्नोई के पैर में गोली लगी। उसे मोहाली के फेज 6 के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अनिल बिश्नोई पंजाब के नामी गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की गैंग से जुड़ा है और हरियाणा में सिरसा जिले के डबवाली का रहने वाला है।

मोहाली पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर अनिल बिश्नोई एक जगह छुपा हुआ है। पुलिस को कत्ल के इरादे से हमला करने से जुड़े एक केस में अनिल बिश्नोई की तलाश थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने जब अनिल को सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने सामने से फायरिंग शुरू कर दी। ऐसे में पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी।

गांव घडुआं में हुई फायरिंग में पुलिस को आरोपी की तलाश थी
21 अगस्त को दो युवकों ने गांव घडुआं के रहने वाले मनप्रीत सिंह धनोआ के घर पर फायरिंग की थी। वहां से पुलिस ने आरोपियों की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद कर लिया था। तब से पुलिस इन दोनों गैंगस्टरों के पीछे लगे हुई थी।

विदेश से रची साजिश
पीड़ित मनप्रीत सिंह धनोआ का भाई अमेरिका में रहता है। वह जग्गू भगवानपुरा ग्रुप के एंटी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के साथ संपर्क में हैं। इस मामले में मनप्रीत को पहले भी कई बार फोन पर धमकियां मिली थी। जब उस पर यह फायरिंग हुई तो जग्गू भगवानपुरिया ग्रुप के विदेश में बैठे गैंगस्टर अमृतपाल बल ने सोशल मीडिया पर इस की जिम्मेदारी थी।

तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मामले में मोहाली पुलिस के डीएसपी डिटेक्टिव गुरशेर सिंह संधू ने बताया कि आरोपी अनिल बिश्नोई के पीछे पुलिस कई दिनों से लगी हुई थी। आरोपी की टांग पर गोली लगी है। अभी उसकी हालत ठीक है। आरोपी अनिल बिश्नोई, अमृतपाल बल और जग्गू भगवानपुरिया के खिलाफ जीरकपुर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

- विज्ञापन -

Latest News