Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PSPCL के कोटकपूरा केंद्रीय भंडार में हेराफेरी करने पर वरिष्ठ एक्सियन, JE और स्टोर कीपर निलंबित: Harbhajan Singh ETO

चंडीगढ़: पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनाई गई जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल) के कोटकपूरा स्थित केंद्रीय भंडार से कबाड़ की बिक्री के दौरान हेराफेरी करने की कोशिश करने वाले वरिष्ठ एक्सियन, जे.ई. और स्टोर कीपर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि मामले में शामिल कर्मचारियों और व्यापारी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह जानकारी देते हुए बिजली मंत्री स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने बताया कि पी.एस.पी.सी.एल की एन्फोर्समेंट विंग और तकनीकी जांच विंग की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से 25 जुलाई को केंद्रीय भंडार, पी.एस.पी.सी.एल, कोटकपूरा से कबाड़ बेचे जाने के आदेश के तहत उठाए गए सामान की अचानक चेकिंग की गई। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान पाया गया कि कबाड़ सामान ले जा रहे 3 ट्रकों में से एक ट्रक में एल्यूमीनियम कंडक्टर के कबाड़ के नीचे नया एल्यूमीनियम कंडक्टर रखकर ले जाने की कोशिश की गई, जिसका पता न लगने पर विभाग को वित्तीय नुकसान होना था।

उन्होंने आगे बताया कि मौके पर जांच के अनुसार जिम्मेदार पाए गए अधिकारियों में वरिष्ठ एक्सियन स्टोर बेअंत सिंह, स्टोर इंचार्ज जूनियर इंजीनियर गुरमेल सिंह और स्टोर कीपर (एल.डी.सी) निर्मल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में दोषी कर्मचारियों और सामान उठाने आए व्यापारी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इस मामले में गहरी जांच कर दोषी पाए जाने वाले अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिजली मंत्री श्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने कहा कि अधिकारी चाहे कितना भी बड़ा हो, उसे काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार करते पकड़े जाने पर बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version